जमशेदपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से देश में लगभग दस लाख बैंक कर्मी बैंकों के निजीकरण के विरोध में आंदोलित है। देशभर के बैंक संगठन केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध मे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंक कर्मियों का कहना है अगर केंद्र सरकार अपनी मांगों पर अड़ी रहती है, तो आने वाले दिनों में सरकारी काम का इनके द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन संयोजक आरके रजक ने बताया बैंकों के पैसे का धोखाधड़ी करने वाले कारोबारियों का प्रत्यर्पण करा उनकी संपत्तियों को अटैच कराने की मांग केंद्र सरकार से की । ताकि पैसे बैंक के पास वापस आ सके। बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर साजिश के तहत बैंक को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया देश भर में लगभग सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है।