जमशेदपुर : आदिम भुमिज मुंडा महाल झारखंड प्रदेश का छोटा बांकी में युवा सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में असित सिंह सरदार मौजूद थे. समारोह में उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन का एकमात्र उद्देश्य युवाओ को एकजूट करना और उन्हें मार्गदर्शन करना है. युवा अगर एकजूट रहेंगे तब समाज विकास की ओर अग्रसर होगा.
सम्मेलन में दिखी एकजुटजा
असित सरदार ने कहा कि छोटा बांकी में आयोजित सम्मेलन में युवाओं की एकजुटता देखते ही बन रही थी. असित सिंह सरदार ने युवाओं को आगे आकर समाज का नेतृत्व करने की भी अपील की. युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेवारी का अहसास दिलाया जा रहा है. वे अगर जिम्मेवारी उठाते हैं तो समाज आगे बढ़ेगा. युवा ही समाज के रीढ़े हैं और आधार स्तंभ हैं.
परिचय भुमिज-मुंडा से है
हमारा धरोहर गौरवशाली है. समाज ओजस्वी और गौरवशाली है. भारत से पहले निवासी हैं. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है. समाज विशाल है.
मुख्य रूप से ये थे मौजूद
मलयंता के प्रधान प्रधान हरिपदो सिंह, जादूगोड़ा के राम सिंह, सुंदरनगर के प्रदीप सिंह मुंडा, बिरसानगर के धनंजय सिंह, राजदोहा के बिरबल सरदार, छोटा बांकी के विद्या सागर सिंह, पलासबनी के पूर्व मुखिया जगदीश सिंह, डेमकाडीहह के विजय सिंह, बेलाजुड़ी के प्रदीप सिंह, छोटा बांकी के सतीश सिंह, बेताकोचा के घासीराम सिंह, धनंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल हुए.