जमशेदपुर : आदिम भुमिज मुंडा महाल झारखंड प्रदेश का छोटा बांकी में युवा सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में असित सिंह सरदार मौजूद थे. समारोह में उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन का एकमात्र उद्देश्य युवाओ को एकजूट करना और उन्हें मार्गदर्शन करना है. युवा अगर एकजूट रहेंगे तब समाज विकास की ओर अग्रसर होगा.
Video Player
00:00
00:00
सम्मेलन में दिखी एकजुटजा
असित सरदार ने कहा कि छोटा बांकी में आयोजित सम्मेलन में युवाओं की एकजुटता देखते ही बन रही थी. असित सिंह सरदार ने युवाओं को आगे आकर समाज का नेतृत्व करने की भी अपील की. युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेवारी का अहसास दिलाया जा रहा है. वे अगर जिम्मेवारी उठाते हैं तो समाज आगे बढ़ेगा. युवा ही समाज के रीढ़े हैं और आधार स्तंभ हैं.
परिचय भुमिज-मुंडा से है
हमारा धरोहर गौरवशाली है. समाज ओजस्वी और गौरवशाली है. भारत से पहले निवासी हैं. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है. समाज विशाल है.
Video Player
00:00
00:00