जमशेदपुर।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की ओर से जिला सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, रविवार को डिमना लेक मैदान में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि समाज में एकजूटती जरुरी है. आपके एकजूट रहने से ही राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहु ने कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी के लिए युवाओं को आगे आना होगा, तभी समाज का तेज विकास संभव है. इस मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका साहु, प्रदेश युवा अध्यक्ष शीतल साहु, अर्जुन साव, दीपक कुमार, अनिल साव, रुक्मीणी देवी आदि ने संबोधित किया. अंत में भी लजीज ब्यंजन का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकिशोर प्रसाद ने किया. इस मौके पर मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, शेखर कुमार, शशि महाराज,प्यारे लाल साह,अनीता देवी, सुनील साहु, कृष्णा साव समेत हजारो समाज के लोग मौजूद रहे.