Jamshedpur : टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा का परिणाम घोषित हो चूका है। लेकिन परिणाम सामने आने के साथ ही अभ्यर्थियों ने अनियमितता बरते जाने का आरोप लगते हुए बवाल शुरू कर दिया हैं। इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों का एक डॉ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और विरोध जताया। इन लोगों ने अपनी मांगो से सम्बंधित एक मांगपत्र उपायुक्त को सौपा। उपायुक्त कार्यालय पहुंची एक अभ्यर्थी रिया कुमारी ने आरोप लगाया की जिन बच्चों ने अच्छा एग्जाम दिया था उन बच्चों को भी फेल कर दिया गया है। सभी परीक्षार्थियों ने साजिश के तहत रिजल्ट निकाले जाने का आरोप लगाते हुए रिजल्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। हालांकि अब इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। बताया टाटा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जहाँ अप्रेंटिस की परीक्षा के बाद इतना बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। बता दें कि अभ्यार्थी लगातार एसएनटीआई से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन कर रहे हैं।
सवाल पर उठाया सवाल
ऑनलाइन पद्धति से हुई ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा में पूछे गये सवाल पर परीक्षार्थियों ने सवाल उठाया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि दो घंटे अवधि वाली परीक्षा सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ली गयी। लेकिन, सवाल हर घंटे में वही दोहराने और सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसका लाभ वैसे अभ्यर्थियों मिला जो 12 बजे के बाद परीक्षा में शामिल हुए।