जमशेदपुर।
जमशेदपुर के बारीडीह स्तिथ विजय गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के कलिंग समाज ने विजय गार्डन क्लब हाउस में उत्कल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया। यह संघटन कुछ साल पहले गठित किया गया था , जिसमे विजय गार्डन के लगभग सभी ओडिशा वासी सदस्य हैं .इस मौके पर श्री जगन्नाथ बलभद्र तथा शुभद्रा के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया और शंख बजाकर तथा bhagwan जी की वंदना के गीत से शुरुआत की गयी. बच्चों ने बहुत से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये . मन मोह लेने वाली ओडिशी नृत्य भी प्रस्तुत किये गए. महिलाओं ने ओडिशा के प्रचलित लोकप्रिय लोक गीत रंगबती के गाने पर झूम कर उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन किये. सभी महिलाएं ओडिशा के साड़ी पहने हुई थी .खाने में भी ओडिशा के कई लज़्ज़िज़ पकवान बनाये गए थे जिसका सभी लोगों ने जम कर लुफ्त उठाया. इस कार्यक्रम में लगभग १०० लोगों ने भाग लिया और सभी ने पूरे उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ इस संध्या को उपभोग किया.