जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने शुक्रवार को परसुडीह के बारीगोड़ा इलाके में छापेमारी कर टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मी शिवरतन रजक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अपराधी अनुज कन्नौजिया को सिमकार्ड उपलब्ध करवाने के आरोप में की है. पुलिस ने अनुज की पत्नी रीना राय को भी गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश लेकर गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर बदमाशों ने खाते से उड़ाये एक लाख
जमशेदपुर के सीमकार्ड से मांगी गयी थी रंगदारी
अनुज कन्नौजिया पर आरोप है कि जमशेदपुर से मिले सीमकार्ड से उसने हीरनपुर गांव निवासी भोलानाथ इंटर कॉलेज के मैनेजर हंसनाथ यादव से एक लाख रुपये की रंगदारी थी. उसी नंबर की टोह लेते हुये उत्तर प्रदेश की पुलिस शुक्रवार को शहर पहुंची थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन से पुलिस शिवरतन के घर तक पहुंच गयी. शिवरतन पर आरोप है कि वही अनुज को सीमकार्ड उपलब्ध करवाता था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अप्राकृतिक यौनाचार व दुष्कर्म में मुखे को भेजा गया जेल