जमशेदपुर : रॉयल डेकोर एवं सन्नी भांगड़ा ग्रुप के बैनर तले लौहनगरी में सिख समाज के लिए वैसाखी नाईट-2023 का आयोजन आगामी 30 अप्रैल रविवार को हो रहा है. यह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में होगा, जिसमें भांगड़ा व गिद्दा की धूम के साथ-साथ टर्बन कंपटीशन, सिख मार्शल आर्ट (गतका), कथक डांस भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. आयोजक कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत कर रहे हैं. जसवीर सिंह गिल ने बताया कि सिख बच्चों का उत्साह बढ़ाने व संगत को जोड़ने के लिए कार्यक्रम रखा गया है. गिल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पास के द्वारा होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा में मेरे भाई ने पांच साल केवल बिजनेस किया : बलबीर सिंह
विजेताओं को किया जाएगा पुरुस्कृत
जगजीत सिंह जग्गी व सन्नी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा. इस बीच प्रतिभागी विजेताओं को उचित सम्मान भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य भी शिरकत करेंगे, जिन्हें मंच से सम्मानित करेंगे. सीतारामडेरा का गुरप्रीत सिंह का गतका ग्रुप युवाओं में जोश भरेगा. समाप्ति के दौरान उपस्थित दर्शकों के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा. आयोजकों ने शनिवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एंड टीम को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.
ये कर रहे सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश सिंह खालसा, हरपाल सिंह हैप्पी, करण सिंह, सतनाम सिंह, मंदीप सिंह लाडी, गगनदीप सिंह, मंजीत सिंह गिल आदि सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चंदन चौबे से सेंट्रल जेल में मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल