जमशेदपुर : रेलवे की ओर से टाटानगर से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तो झंडी मिल गई है, लेकिन अभी तक तिथि की घोषणा नहीं की गई है. टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन मात्र 7 घंटे में ही पटना स्टेशन पर पहुंचेगी. इस रेलखंड की यह पहली ट्रेन होगी जो मात्र 7 घंटे में ही बिहार पहुंचाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाटानगर में रख-रखाव को लेकर वाशिंग लाईन का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. जगह के अभाव में फिलहाल पुरानी वाशिंग लाईन में ही ट्रेन की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है.
पुरी और बनारस के लिए भी चल सकती है वंदे भारत
बताया जा रहा है कि टाटानगर स्टेशन से सिर्फ पटना के लिए ही नहीं बल्कि पुरी और बनारस के लिए भी ट्रेन चलाने की योजना है. आगे चलकर रेलवे की ओर से इसे अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा.
साऊथ इस्टर्न रेलवे के 19 रेलखंड पर चलेगी ट्रेन
रेलवे की ओर से बताया गया है कि साऊथ इस्टर्न रेलवे के कुल 19 रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना रेलवे की ओर से बनाई गई है. जिस 19 रेलखंड पर ट्रेन चलाने की बात चल रही है वह काफी व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले हैं. इससे रेल यात्रियों को काफी लाभ होगा.