जमशेदपुर : सोनारी के झाबरी बस्ती का रहने वाला अनिल रजक ने घरेलू विवाद में रविवार की सुबह अपने कलाई की नस काट ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर ईलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : एक अदना सा कार्यकर्ता से हार गया रेलवे
पत्नी ढाई माह से रह रही थी मायका में
घटना के संबंध में पत्नी पिंकी रजक का कहना है कि वह घरेलू विवाद के कारण ही पिछले ढाई माह से अपने मायके में रह रही है. सुबह 10 बजे उसे बताया गया कि पति एमजीएम अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद वह पहुंची तब पता चला कि पति की मौत हो चुकी है. घटना को लेकर मायका और ससूराल पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
