जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा, लूटपाट और बड़े पैमाने पर पलायन की घटनाओं को लेकर देशभर के हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है. इन घटनाओं को रोकने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर विहिप और बजरंगदल पूरे देश भर के जिला मुख्यालयों में शनिवार को प्रदर्शन करेगा. साथ ही उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपेगा.
इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर और सभी समवैचारिक संगठन एकजुट होकर सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यलय के समक्ष बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें विहिप के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,हिन्दू जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, सनातन उत्सव समिति, हिन्दू उत्सव समिति, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, हिंदूपीठ समेत विभिन्न समाज के प्रतिनिधि और संगठन के लोग शामिल होंगे.
इसके लिए विहिप की जिला समिति की विशेष ईकाई सभी संगठनों के साथ संपर्क कर रही है और सभी का समर्थन विहिप को प्राप्त हो रहा है. विहिप व बजरंगदल ने सभी सनातन हिंदू भाईयों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.