जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस अमानवीय कृत्य को मजहबी नरसंहार करार दिया है. सिंहभूम के विभाग मंत्री अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल्स के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे.
“यह सिर्फ आतंकी हमला नहीं, भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा है” – अरुण सिंह
अरुण सिंह ने कहा कि यह कोई सामान्य आतंकी हमला नहीं बल्कि पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ खुले युद्ध की घोषणा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यात्रियों की पहचान कर केवल गैर-मुस्लिम होने पर उन्हें मार दिया गया, वह न सिर्फ मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि यह 1990 के कश्मीर आतंकवाद की वापसी का इशारा भी है.
इस गंभीर मुद्दे को लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन विहिप के केंद्रीय निर्देश पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी. अरुण सिंह ने अंत में कहा, “पूरा देश इस समय आक्रोश में है. यदि इस पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई, तो यह गुस्सा और भी बढ़ सकता है.”