जमशेदपुर : चकुलिया के झरिया गांव की महिलाएं महिला अत्याचार के खिलाफ गोलबंद हो गई हैं। शराब के खिलाफ जुलूस निकालकर इसकी बिक्री करने और शराब पीने वालों का विरोध किया गया। महिलाएं अपने हाथों में चापड़, झाड़ू व अन्य पारंपारिक हथियार लेकर जुलूस में शामिल हुई थी। उनका कहना है कि शराब ही है जिससे महिलाओं पर अत्याचार होता है। दुष्कर्म का भी मूल कारण शराब ही है। अब गांव में न कोई शराब बेचेगा और न ही किसी को शराब पीने ही दिया जाएगा। इसको लेकर गांव के लोगों ने ग्राम प्रदान पंकज कुमार महतो के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया गया।
बैठक में कमेटी का गठन
पूरे कार्य के लिए गांव में बैठक करके एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड सदस्य डालिया महतो करेंगी। टीम के लोग ईलाके की निगरानी करेंगे। जहां कहीं पर भी सूचना मिलती है कि शराब की बिक्री हो रही है तब वहां पर धावा बोलने का काम किया जाएगा। बैठक में ग्राम संगठन के टुकी सिंघराई, पमपा महतो, राहुल महतो , उमाशंकर महतो , पायल महतो, देवजानी महतो आदि उपस्थित थे।
ये है नई कमेटी
नई कमेटी में अध्यक्ष सकुंतला महतो, सचिव उषा महतो, उपाध्यक्ष वकुल सबर, सदस्य के रूप में मिथिला महतो, जवा महतो, लिली महतो, सारथी बेरा, शांति महतो को शामिल किया गया है।