Jamshedpur : मुसाबनी प्रखंड के गोला पंचायत स्थित देवली में सरकार द्वारा बनाई जा रही है कोल्ड स्टोरेज से क्षेत्र के किसान भाई असंतुष्ट दिख रहे हैं। काफी कम कैपेसिटी के कोल्ड स्टोरेज बनने से किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। गोहला पंचायत का देवली गांव एकमात्र ऐसा गांव है जहाँ से आसपास के इलाको में सब्जी-भाजी की आपूर्ति होती है। ग्रामीणों के अनुसार जिस आकार का कोल्ड स्टोरेज निर्माण किया जा रहा है वहां सिर्फ एक ही किसान अपनी सब्जी को रख पायेंगे।
लोग कर रहे विरोध
लैंप्स अध्यक्ष अनुराग बेसरा ने बताया कि यह कोल्ड स्टोरेज कितनी लागत का बन रहा है अभी इसमें संशय बरक़रार है। कोल्ड स्टोरेज इतना छोटा आकार का बन रहा है। जिससे यह क्षेत्र के किसानों में असंतोष देखी जा रही है। सरकार को इस क्षेत्र में इससे भी बड़ा कोल्ड स्टोरेज निर्माण किया जाना चाहिए ताकि सारे किसान भाइयों की सब्जियां यहाँ सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि गोहला पंचायत में ज्यादातर किसान सब्जी भाजी का ही कारोबार करते हैं। यहां से सब्जियां घाटशिला अनुमंडल के साथ-साथ जमशेदपुर तक ले जाया जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कोल्ड स्टोरेज को बड़ा बनाए जाए ताकि जिस उद्देश्य से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो रहा था वह उद्देश्य पूरा हो सके।