जमशेदपुर : क्षत्रिय करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की जमशेदपुर के बालिगुमा में हुई गोली मारकर हत्या के मामले में करणी सेना की ओर से पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद आरोपियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी भी पुलिस को दी गई है. यह अल्टीमेटम करणी सेना के वरिष्ठ नेता हरि सिंह राजपूत ने वीडिया जारी कर दी है.
48 घंटे बाद करणी सेना का समय आएगा
हरि सिंह राजपूत ने कहा है कि 48 घंटे के बाद करणी सेना का समय आएगा. उन्होंने करणी सेना के लोगों से अपील की है कि चारों तरफ से जमशेदपुर में इकट्ठा होने का समय आ गया है. हरि सिंह राजपूत ने कहा है कि विनय सिंह को धोखे से मारा गया है. उसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
Video Player
00:00
00:00