जमशेदपुर। नाम्या स्माइल फाउंडेशन तथा रामगढ़िया सभा के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़िया सभा के योद्धा महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर साकची स्थित विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं नम्या स्माईल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने फीता काटकर व द्वीप जलाकर शिविर की शुरूआत की। रामगढ़िया सभा के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों को बुके तथा महाराणा जस्सा सिंह जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में 343 से ज्यादा लोगों ने जांच करवाई। इस शिविर की खास विशेषता यह थी कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश प्रसाद, ईएनटी डॉक्टर प्रीति पांडेय, फोर्टिस अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. एस.जे. सिंह, दंत चिकित्सक डॉ राजेश शुक्ला, आहार विशेषज्ञ डॉ संचिता गुहा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आर के साह, डॉ अफसाना, चक्षु विशेषज्ञ नजमुल हसन, लैब टेकिनिशियन मो इमरान और विजय कुमार ने रोगियों की जांच की।
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सभी लोगों की निःशुल्क जांच की गई और पीड़ितों को दवा भी निःशुल्क मुहैया कराया गई। इस दौरान जिन-जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था उनका नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी निःशुल्क की गई।
इस मौके पर रामगड़िया सभा के अध्यक्ष केपीएस बंसल, सचिव ताजवीर सिंह कलसी, पूर्व अध्यक्ष अमरदीप सिंह, सतनाम सिंह भामरा, गोपाल सिंह भामरा सतविंदर सिंह बाबू, इंदरपाल सिंह,एनजेएस ओहसान, मनदीप सिंह सहमी, नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से सतप्रित सिंह, धवल सेठ,पूर्णेन्दु आचार्य, सुखविंदर सग्गू और भी अनेक लोग मौजूद थे।