जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने साकची के रवींद्र भवन में आयोजित मतदाता दिवस समारोह में कहा कि सोमवार को एक एपिक की लांचिंग की गई है। इसके बाद अब किसी भी नए मतदाता को अपना नाम जोड़वाने के लिए किसी सरकार कार्यालय या प्रज्ञा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना होगा। यह सुविधा एक एक फरवरी से ही निलने वाली है। इसके लिए डीसी ने निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया। सरकार की ओर से सुविधा को और सरल बनाने का काम किया गया है। आज सुदृढ लोकतंत्र बनाने की जरूरत है।
देश और राज्य को विकसीत करना है तो ऐेसे जनप्रतिनिधि का चयन करें जो देश और राज्य के लिए कार्य करें। जनता ही सर्वोपरी है। सरकार का चयन भी जनता ही करती है। आज लोगों को सजग रहने की जरूरत है। लोगों को निर्भिक और जागरूक होकर अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए। बीएलओ और सुपरवाईजर को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।
बेहतर कार्य करने वाले को प्रशस्ती पत्र देंगे
जिले के डीसी सूरज कुमार ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले को प्रशस्त्री पत्र देने का काम किया जाएगा, लेकिन कोई ठीक से कार्य नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी करने का काम किया जाएगा।