जमशेदपुर : मौसम ने अचानक से करवट जरूर ली है और इसका खासा प्रभारी झारखंड की राजधानी रांची में देखने को मिला है. रांची में सुबह के समय बूंदा-बांदी हुई और ठंडी हवायें भी चल रही है, लेकिन जमशेदपुर इसकी प्रतीक्षा में है. शहर में भी सुबह के समय हवायें चली थी, लेकिन बारिश नहीं हुई. आम दिनों की अपेक्षा लोग थोड़ी राहत जरूर महसूस कर रहे हैं, लेकिन गर्मी की जलन एक दिन पहले जैसी ही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑनलाइन साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल, वापस मिल सकती है राशि
जमशेदपुर में भी बारिश होने के आसार
शुक्रवार को जमशेदपुर के कई हिस्से में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग लगातार बारिश होने की घोषणा कर रही है. 21 से 26 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. 23 अप्रैल को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान गुरुवार को 43.6 डिग्री दर्ज किया गया था. दोपहर के समय लू भी चली थी. मौसम विभाग बार-बार लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील कर रहा है.
लू से जनहानि पर 4 लाख मुआवजा
इधर लू की थपेड़ों को देखते हुये जिले की डीसी विजया जाधव ने कहा है कि अगर जनहानि होती है तो 4 लाख रुपये विभाग की ओर से मुआवजा दिये जायेंगे. इसके लिये उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकार समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है. मुआवजा के लिये सिविल सर्जन अनुसंशा के लिये एक कमेटी बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल गुम होने पर थाना जाने की जरूरत नहीं, एसएसपी ने की एप की लांचिंग