Home » JAMSHEDPUR : दिल्ली पदयात्रा के पहले टाटानगर स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
JAMSHEDPUR : दिल्ली पदयात्रा के पहले टाटानगर स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
बागबेडा महानगर विकास समिति की ओर से इस बार आंदोलन के रूप में आक्रामक रवैया अपनाने का काम किया जाएगा. इस बीच अगर कोई सरकारी अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश करता है तो वे मानने को बिल्कुल ही तैयार नहीं होंगे. उनका आंदोलन हर हाल में मुकाम तक पहुंचेगा. इस बीच कोई रोड़ा बाधक नहीं बनेगा. अब सीधे दिल्ली में पहुंचकर ही समिति के लोग अपनी मांगों को रखेंगे
जमशेदपुर : बागबेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरने में हो रहे विलंब को लेकर बागबेडा महानगर विकास समिति की ओर से दिल्ली तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया है. इसके पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी गई है. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के अनुसार इसको लेकर पहले भी पदयात्रा की शुरूआत की गई थी. तब जिले के अधिकारियों ने आश्वासन देकर पांच दिनों के भीतर ही पदयात्रा को वापस लेने को मजबूर कर दिया था. इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार तो हर हाल में आंदोलन होगा. इसको लेकर हाई कोर्ट में भी पीआईएल दायर किया गया था. बावजूद इसका प्रभाव जिम्मेवार जिले के अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है.
महिला मोर्चा करेगी आर्थिक सहयोग
पदयात्रा में जाने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर महिला मोर्चा आगे आ गया है. संयोजक पवित्र पांडेय का कहना है कि उनकी ओर से सभी खर्च वहन किया जाएगा. सुबोध झा ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. समाचार लिखे जाने तक रेल चक्का जाम करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है.