जमशेदपुर : आबकारी विभाग की ओर से रविवार को गोविंदपुर और बिरसानगर क्षेत्र में अवैध शराब चुलाई स्थलों पर भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से 15 हजार लीटर जावा महुआ और 180 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है।
लुपुंगडीह और शिकुदर में हो रही थी चुलाई
अवैध महुआ की चुलाई गोविंदपुर के शिकुदर और बिरसानगर के लुपुंगडीह में हो रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की ओर से गुप्त रूप से छापेमारी करने की योजना बनाई गई थी। विभाग को सफलता इस कारण से नहीं मिली क्योंकि छापेमारी की सूचना पहले ही लीक हो गई थी। टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध शराब कारोबारी पहले ही फरार हो गए थे।
चार जगहों पर की गई छापेमारी
आबकारी विभाग की ओर से कुल 4 जगहों पर छापेमारी की गई। चारों में से कहीं पर भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालाकि सभी जगहों से आबकारी विभाग की ओर से जावा महुआ और महुआ शराब बरामद किया गया है।
भट्ठियां ध्वस्त होने के बाद फिर होती है चालू
शराब चुलाई करने वाले स्थलों की बात करें तो आबकारी विभाग की ओर से सूचना पाकर टीम बनाकर भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम तो किया जाता है, लेकिन निगरानी नहीं रखे जाने के कारण वहां पर फिर से कारोबार शुरू होने में समय नहीं लगता है। कुछ माह के अंतराल में आबकारी विभाग की ओर से फिर छापेमारी की जाती है। इस दौरान ड्रम, हंडी, डेकची मिट्टी के बर्तन ही हाथ लगते हैं।