जमशेदपुर : अभिभावक संघ की ओर से गुरुवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर गोविंदपुर के बिग इंग्लिश स्कूल की शिकायत की है। शिकायत की गई है कि स्कूल की ओर से सभी तरह का शुल्क वसूल किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि स्कूल जबतक बंद था, तब का फीस नहीं लेने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है, लेकिन गोविंदपुर में स्कूल प्रबंधन की ओर से मनमानी की जा रही है। संघ का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि फीस नहीं देने पर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।