जमशेदपुर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर में रैफ 106 बटालियन कैंप में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कमांडेंट निशित कुमार ने कहा कि 1947 में तय हो गया था भारत का विभाजन होगा. घटनायें घटी लेकिन इसे लिखा नहीं गया. पंजाब और सिंध में परिवार आज भी खंडित हैं.
