जमशेदपुर : शहर के बिष्टूपुर के सीएच एरिया में कट्टा लहराते हुए एक युवक लोगों को चमकाते हुए बाइक से जा रहा था. इस बीच बाइक डिवाइड से टकरा गई और युवक गिर गया. इसके बाद पुलिस ने युवक को दबोच लिया. इस बीच उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया. पूछताछ में उसने खुद को सोनारी कुम्हारपाड़ा ग्वाला बस्ती निवासी मनोज यादव बताया.
जिंदा गोली भी किया गया बरामद
आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक जिंदा गोली भी बरामद किया है. इसका खुलासा एसएसपी ऑफिस में सीसीआर डीएसपी की ओर से किया गया. छापेमारी टीम में बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, एसआई संतोष गुप्ता, नीरज कुमार, एएसआई दिलीप कुमार यादव आदि शामिल थे.