जमशेदपुर : प्रभात खबर से अपनी पहचान बनाने मनीष सिन्हा के बारे में काफी कम लोगों को ही जानकारी होगी कि वे जमशेदपुर संस्करण से निकलने वाले दैनिक हिन्दुतान में भी काम कर चुके थे. यह दो दशक पहले की बात है. यहां पर वे 3-4 माह ही बमुश्किल रहे थे. इस बीच उनकी खबरों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के कारण उन्होंने दैनिक हिन्दुस्तान छोड़ दी थी. इसके बाद फिर से दोबारा प्रभार खबर से उन्हें बुलावा आ गया था.
विकास सिंह ने दिया था व्हील चेयर
पत्रकार मनीष सिन्हा की जब हालत काफी बिगड़ गई थी तब उनके पास व्हील चेयर के लिए भी पैसे नहीं थे. ऐसे में विकास सिंह ने उन्हें व्हील चेयर मुहैया करवाया था.
जुबान पर रहती थी आपराधिक घटनाएं
दैनिक आज पेपर से अपनी पत्रकारिता में पहचान बनाने वाले मनीष सिन्हा की जुबान पर ही आपराधिक घटनाएं और घटना की तिथि रहती थी. उनके निधन से पूरा पत्रकार जगत ही शोक में डूब गया है.