पोटका : कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर ओपी के समीप दो अल्टो कार से एक क्विंटल 7 केजी प्रतिबंधित मांस को पुलिस ने जब्त किया हैl मांस की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने गुप्त सुचना मिली थी की कार से कुछ लोग मांस की तस्करी कर रहे हैl इसी सुचना के बाद पुलिस ने कार को रोक कर जाँच की तो उसमें सीट के पास रखे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआl
इसी कार से हो रही थी तस्करी
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली की उड़ीसा के मयूरभंज जिले के बहाल्दा से बड़े मात्रा में प्रतिबंधित मांस का कारोबार किया जाता हैl उक्त मांस को ही जमशेदपुर के विभिन्न जगहों में सप्लाई किया जाता हैl इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस लगातार चौकसी बरत रही थीl इसी क्रम में आज सुबह 5 बजे हल्दीपोखर ओपी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहनों को रोका गयाl दोनों ऑल्टो कार से 1 क्विंटल 7 केजी प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया हैl
तस्करी में संलिप्त एक बोलेरो हुआ फरार
एक अन्य बोलेरो में भी प्रतिबंधित मांस होने की सूचना पुलिस को मिली थीl इसकी भनक बोलेरो के चालक को लग गई और वह हल्दीपोखर पहुंचने से पहले ही फरार हो गयाl बताया जा रहा है कि लंबे समय से इन लोगों द्वारा उड़ीसा से झारखंड के जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मांस का सप्लाई किया जा रहा थाl पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर लिया है जबकि पकड़े गए तीन लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया हैl