जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू ईलाके में पानी का जलस्तर इस बार 750 फीट नीचे चला गया है. पूरे ईलाके में पानी का हाहाकार है. बूंद-बूंद पानी को लेकर सहेजकर रख रहे हैं. ऐसे में नाम के लिए कुछ टैंकर पीने का पानी का वितरण किया जाता है लेकिन वह भी मुंह देखकर ही लोगों को मिलता है. सभी का समान नहीं देने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं.
हरहरगुट्टू के देवता भवन और डोम पाड़ा कॉलोनी की हालत ज्यादा बदतर हो गई है. यहां पर दुखनी सोरेने की ओर से टैंकर से पीने का पानी वितरण किया गया. रोजाना पांच टैंकर पैनी उनकी ओर से लोगों की सेवा में दी जा रही है. इस काम में दयाल सिंह, बिजय कुमार चंद्रवंशी, दीपक देबी, मुकेश सिंह, प्रमिला देबी सहयोग कर रह हैं.
सोमाय झोपड़ी के लोग हैं नाराज
हरहरगुट्टू नया बस्ती और सोमाई झोपड़ी के लोगों का कहना है कि पीने का पानी तो आता है लेकिन मुंह देखकर दी दिया जाता है. सांसद का पानी टैकर सिर्फ प्रेम कुंज चौक पर पहुंचता है. यहां पर पानी नहीं तो वोट नहीं का बैनर भी लोगों ने लगाया था.