जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू ईलाके में पानी का जलस्तर इस बार 750 फीट नीचे चला गया है. पूरे ईलाके में पानी का हाहाकार है. बूंद-बूंद पानी को लेकर सहेजकर रख रहे हैं. ऐसे में नाम के लिए कुछ टैंकर पीने का पानी का वितरण किया जाता है लेकिन वह भी मुंह देखकर ही लोगों को मिलता है. सभी का समान नहीं देने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं.
Video Player
00:00
00:00