जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा में सड़क निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पानी की पाइपलाइन के कारण पिछले छह दिनों से क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण सुबह सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिणी सरजामदा की मुखिया नागी मुर्मू का घेराव कर शीघ्र समाधान की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी संवेदक और पेयजल विभाग को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों का आरोप है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है.
मुखिया नागी मुर्मू ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया कि पेयजल विभाग और सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के बीच समन्वय की कमी के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति सामान्य करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. लोगों ने साफ कहा कि जल संकट की इस स्थिति में वे चुप नहीं बैठेंगे. गौरतलब है कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है.