जमशेदपुर : बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम और सिद्धू कानू बस्ती में जनता दल (यूनाइटेड) की पहल और विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. जेएनएसी के सहयोग से इन इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई है.
विदित हो कि विनोबा आश्रम इलाके में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइपलाइन नहीं बिछी है, जिस कारण यहां नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. जल संकट की इस समस्या को जद (यू) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने विधायक सरयू राय के संज्ञान में लाया था.
सरयू राय की अनुशंसा के बाद, जेएनएसी के उपनगर आयुक्त के निर्देश पर पेयजल टैंकर भेजा गया, जिससे शनिवार को दोनों इलाकों में पानी वितरित किया गया. जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिनों तक यह जलापूर्ति टैंकर के माध्यम से जारी रहेगी, ताकि स्थानीय लोग जल संकट से उबर सकें.
जल वितरण के दौरान जद (यू) जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री दीपक तिवारी, हेमू राव, गंगाधर पांडे, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, और कोषाध्यक्ष रसो बोरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस पहल के लिए लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताया.