जमशेदपुर : धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में मानगो क्षेत्रान्तर्गत सुगम जलापूर्ति को लेकर बैठक आहूत की गई. बैठक में मानगो क्षेत्रान्तर्गत जलापूर्ति की समस्या पर चर्चा की गई तथा समाधान पर विमर्श किया गया. संवेदक ने जानकारी दी कि स्थानीय निवासियों द्वारा मेन पाईप से कनेक्शन लिया गया है एवं लगभग सभी घरों में मोटर लगाकर पानी का संग्रह किया जाता है. यदि मेन पाईप से कनेक्शन एवं मोटर हटा दिया जाए, तो मानगो निवासियों को पानी की आपूर्ति में समस्या नहीं आएगी. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमण्डल, जमशेदपुर ने बताया कि मानगो क्षेत्रान्तर्गत कुल 04 जोन है एवं प्रत्येक जोन में 02 कार्यरत एवं स्टैंडबाई में 25HP का मोटर पम्प स्थापित है. पानी की टंकी को प्रत्येक तीन-तीन माह में साफ-सफाई किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मानगो नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमण्डल, जमशेदपुर एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, आदित्यपुर को एक टीम गठित करते हुए मेन पाईप से कनेक्शन एवं मोटर हटाने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल जमशेदपुर एवं आदित्यपुर तथा संवेदक को समय निर्धारित कर जलापूर्ति कराने हेतु निदेश दिया गया. साथ ही मानगो क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से लिए गए पानी कनेक्शन / मोटर कनेक्शन इत्यादि के संबंध में मानगो नगर निगम को दैनिक समाचार में आम सूचना प्रकाशित करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचित करने का निदेश दिया गया.
बैठक में उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त अरविद अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर और आदित्यपुर, संवेदक व अन्य संबंधित उपस्थित रहे.