जमशेदपुर : झारखंड में वैसे तो मौसम विभाग की ओर से उम्मीद जतायी गई थी कि 20 दिसंबर को बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 21 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह के समय हल्की बूंदा-बांदी भी हुई थी, लेकिन उसके बाद से मौसम का मिजाज ठीक हो गया. इस बीच ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है.
सुबह 9 बजे के बाद खिली धूप
सुबह के 9 बजे के पहले तक धूप नहीं खिली थी. आसमान पर काले बादल मंडरा रहे थे. इस बीच ठंड ज्यादा लग रही थी, लेकिन सुबह के 9 बजे से धूप खिलने के बाद लोगों को राहत मिलने लगी है.
क्या कह रहा है मौसम विभाग
मौसम के बदले मिजाज पर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. इस बीच ठंड बरकरार रहेगी. मौसम का मिजाज भी बदला रहेगा.