जमशेदपुर : बिष्टूपुर स्थित वेलफेयर बिल्डिंगस एंड स्टेटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने खाता धारकों का 50 लाख से ज्यादा रुपये लेकर फरार होने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की ओर से गोलमाल किए जाने की जानकारी मिलने पर सबसे पहले ग्राहक कंपनी में पहुंचे। यहां पर सटीक जवाब नहीं मिलने वे सीधे बिष्टूपुर थाने में गए और वहां पर शिकायत की। शिकायत पत्र में 25 खाता धारकों ने अपने हस्ताक्षर किया है और अपने रुपये का ब्यौरा भी दिया है।
विशाखापट्टनम में है हेड ऑफिस
वेलफेयर बिल्डिंगस एंड स्टेटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का हे़ड ऑफिस विशाखापट्टनम में है। खाता धारकों को रुपये मिलने का समय आ गया है, लेकिन उन्हें रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। जब वे कंपनी में जाते हैं तब उन्हें बताया जाता है कि विखाशापट्टनम से ही रुपये नहीं भेजे जा रहे हैं।
बिष्टूपुर और हल्दीपोखर में है ब्रांच
वेलफेयर बिल्डिंगस एंड स्टेटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ब्रांच बिष्टूपुर के अलावा पोटका के हल्दीपोखर में भी खोला गया है। दोनों ब्रांचों में लाखों रुपये खाता धारकों ने जमा किया है।
किसका कितना है बकाया
कुंती खालकों की 20 हजार रुपये, सुमित्रा देवी की 5 लाख रुपये, शंभू साहू का 3 लाख रुपये, अशोक दुबे का 3.12 लाख रुपये, कुंती खालको की 50 हजार रुपये, लखन रविदास का एक रुपये, पूजा साहू की 1.20 लाख रुपये, देबुलाल साहू का 78 हजार रुपये, रंजीत प्रसाद का 70 हजार रुपए, ऊषा देवी की 40 हजार रुपये, मोहन कुमार का 50 हजार रुपये आदि का जमा है।