जमशेदपुर : वतन के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले कश्मीर के गलवान घाटी में शहीद वीर गणेश हांसदा की शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में पहली बार सारजमदा निवासी 61वीं बार के रक्तदाता राजेश मार्डी ने बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव जाकर शहीद के माता-पिता से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा तथा सम्मान स्वरूप उन्हें तौलिया भेंट किया। राजेश मार्डी ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस शहीद परिवार से मिलने की तमन्ना पूरी हुई है। यह मेरे लिए एक अद्भुत क्षण रहा। मैं कभी भुला नहीं सकता । गणेश हांसदा की शहादत दिवस पर हर साल एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और शिविर के माध्यम से जितने भी रक्त संग्रहित किए जाएंगे वह किसी जरूरतमंद इंसान को उपलब्ध कराए जाएंगे । शहीद परिवार से मिलने वालों में राजेश मार्डी के साथ पूर्वी सिंहभूम निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार एवं कोकपाड़ा निवासी श्याम सोरेन भी उपस्थित थे।