जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस की चंगूल से कुछ देर के लिए शनिवार को एक वारंटी भाग गया था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे चंद मिनटों में ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में कुछ लोग यह कयास लगा रहे हैं कि पुलिस की लापरवाही से वारंटी भाग गया था, लेकिन सच्चाई तो यह है कि पुलिस की मुस्तैदी से भागा वारंटी तत्काल ही पकड़ा गया. थाना से भागने के बाद बमुश्किल ही इक्का-दुक्का मामला होगा जब पुलिस ने भागने वाले वारंटी को पकड़ा होगा. भागने वाले वारंटीको पकड़ने के लिए पुलिस को नाको चने चबाने पड़ते हैं.
साकची के बाद जुगसलाई थाने में इंसपेक्टर संजय कुमार दे रहे हैं योगदान
जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार की बात करें तो वे इसके पहले साकची थाने में अपना योगदान दे चुके हैं. अब उन्हें आपात घड़ी में जुगसलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है. वारंटी के दोबारा पकड़े जाने पर जुगसलाई पुलिस की लोग सराहना कर रहे हैं. अब भागने वाले वारंटी के खिलाफ एक और मामला पुलिस की ओर से दर्ज किया जाएगा.