जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बयान जारी कर कहा है कि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है, लेकिन मुझे श्रद्धांजलि देने से रोका गया है. घर के बाहर पुलिस का पहरा है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती के दिन 15 नवंबर 2023 को आदिवासी सेंगेल अभियान के द्वारा अपनी जायज मांगों के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे से लेकर दिन 1 बजे तक शांतिपूर्ण अनशन का कार्यक्रम साकची भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति के समक्ष आयोजित था. आज राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस और झारखंड का स्थापना दिवस भी है.
परंतु जमशेदपुर पुलिस प्रशासन की नकारात्मक और आदिवासी विरोधी रवैया के कारण सेंगेल आज के कार्यक्रम को जमशेदपुर में स्थगित करने के लिए बाध्य है. यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति और जन्मस्थली जाकर श्रद्धांजलि दे सकते हैं, मगर हम लोग नहीं. यह कैसी विडंबना है? हमारे कदमा निवास के आगे-पीछे पुलिस तैनात कर दिया गया है.