ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से महज 800 मीटर की दूरी पर टाटा पिगमेंट कंपनी के ठीक सामने अवैध रूप से एक टेंपो स्टैंड बनाया गया है. इस एरिया को आउटर का नाम दिया गया है. इस टेंपो स्टैंड के कारण ही टाटानगर रेलवे स्टेशन से आने-जानेवाली अधिकांश यात्री ट्रेनों को रोक दिया जाता है. करीब 30 से 40 मिनट तक रोकने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाता है.
पुलिसवाले आते हैं नजर
यहां पर जब यात्री ट्रेनें ठहरती है तब वहां पर पुलिसवालों को भी आसानी से देखा जाता है. जवान यहां पर क्या करते हैं यह चर्चा का विषय बना रहता है.
पूर्व में वीडियो भी हो चुका है वायरल
पुलिसवालों की ओर से यहां पर वसूली करने का वीडियो पहले वायरल हो चुका है. बावजूद इस अवैध स्टैंड को बंद करने की दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जाती है.
रविवार को रूकी ईस्पात एक्सप्रेस
रविवार की बात करें तो यहां पर टिटलागढ़-हावड़ा ईस्पात एक्सप्रेस को अवैध रूप से रोक दिया गया. ट्रेन को दिन के ठीक 3.10 बजे से लेकर 3.38 बजे तक रोककर रखा गया था. इस बीच यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
youtub https://www.youtube.com/watch?v=92rkLFHaIm8