जमशेदपुर : भलाई पहाड़ी गांव जमशेदपुर प्रखंड का ही एक हिस्सा है। इसी गांव में माझीडीह गांव है। इस गांव के लोग पिछले 70 सालों से पहाड़ का पानी पी रहे थे। विधायक मंगल कालिंदी का ध्यान इस गांव की तरफ गया। इसके बाद उन्होंने गांव में एक जलमीनार बनवाई। गुरुवार को उन्होंने इस जलमीनार का उद्घाटन भी किया। जलमीनार का उद्घाटन होने के बाद गांव के लोगों के चेहरे खिल गए हैं। वे झूमने लगे हैं। उन्हें सबकुछ सपना जैसा लग रहा है।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर जिला पार्षद पिंटू दत्ता, समाजसेवी अर्जुन सोरेन, झामुमो नेता मंगल मुर्मू, सीताराम बावरी, झामुमो के मो. जमील, मुखिया किस्टो सरकार, सामु मल्लिक, शमशेर आलम, शमशाद अली, मुकेश, आरिफ, चिद्दु, प्रदीप, सोनू, राजू आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।