जमशेदपुर।
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा सदन में प्रश्न किया था कि क्या यह बात सही है कि पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के भूला पंचायत अंतर्गत भूला ग्राम में प्रखंड में बालिकाओं हेतु कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है?
इस प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित नहीं है. लेकिन झारखंड सरकार द्वारा इस प्रखंड के लिए झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई है | भवन निर्माण का कार्य झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है | कार्यपालक निर्देशक, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पत्रांक शिक्षा – 70/2022-416 दिनांक 30.01.2023 द्वारा पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की गई है. भवन निर्माण निगम लिमिटेड को पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु कार्रवाई की जा रही है.
विधायक जी ने दूसरा प्रश्न किया की क्या यह बात सही है कि बोड़ाम प्रखंड की बालिकाओं को सुंदरनगर जमशेदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जहां आवासीय विद्यालय की क्षमता से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है और इसके साथ ही शौचालय एवं स्नानघरों की संख्या कम होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ?
मंत्री जी ने जवाब में कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बोड़ाम का संचालन सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में किया जा रहा है | वर्तमान में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बोड़ाम में 324 छात्राएं नामअंकित है , जिसमें से सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में अतिरिक्त छात्रावास ,शौचालय, स्नानगर एवं वर्गकक्ष का निर्माण कराया गया है.
विधायक ने तीसरे प्रश्न में पूछा था कि यदि उपयुक्त खंडों के उत्तर स्वीकरआत्मक है तो क्या सरकार खंड- 1 में वर्णित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण इसी वित्तीय वर्ष वर्षों में करवाने का विचार रखती है. हां तो कब तक. नहीं तो क्यों ?.
जवाब में मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से भवन निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाएगा.