जमशेदपुर :हावड़ा की तरफ जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री ने बुधवार को राजखरसावां स्टेशन के निकट आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के समय किसी तरह से रेल यात्रियों ने महिला को बचाया. इसके बाद कारणों की जानकारी ली गई.
महिला यात्री के बारे में बताया गया कि वह परिवार के साथ बुधवार को सफर कर रही थी. शाम 5 बजे ट्रेन राजखरसावां स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी कि कोच से महिला के चिखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. इसके बाद रेल यात्री आवाज सुनकर उस तरफ दौड़े.
किसी तरह से बचाया गया
घटना के समय महिला यात्री को किसी तरह से ट्रेन में बचाया गया. इस बीच महिला यात्री अपना आपा खो बैठी थी. किसी की भी बातों को नहीं सुन रही थी. आत्महत्या करने की जिद कर बैठी थी.
पति के साथ हुआ था विवाद
घटना के बाद जांच में पता चला कि महिला का उसके पति के साथ ही विवाद हो गया था. इस विवाद के कारण वह झन्ना गई थी. इसके बाद चार बच्चों को छोड़कर वह आत्महत्या करने की योजना बना ली थी.
पहले की थी बेटी की पिटाई
महिला यात्री ने पहले अपनी बेटी की पिटाई इस कारण से की थी, क्योंकि वह ही उसे आत्महत्या करने से रोक रही थी. इसके बाद बेटी की खूब पिटाई की और दौड़कर ट्रेन से कूदने की फिराक में थी.
ट्रेन के सबसे पीछे जेनरल कोच पर कर रही थी यात्रा
महिला यात्री के बारे में बताया गया कि वह ट्रेन के सबसे पिछले जेनरल कोच पर यात्रा कर रही थी. ट्रेन में भारी भीड़ थी. पैर रखने भर की भी ठीक से जगह नहीं थी. इस कोच में यात्री मजबूरन भेड़-बकरी की तरह यात्रा कर रहे थे. ट्रेन दिन के 3.10 बजे चक्रधरपुर स्टेशन से खुली थी और शाम 6.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची थी.