जमशेदपुर : कोल्हान का इकलौता सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल एकबार फिर अपनी अव्यवस्था को लेकर चर्चा में है. पिछले दिनों एक बच्ची की मौत के बाद अब अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला (प्रसूता) की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में भी महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया. इसे लेकर रविवार को अस्पताल परिसर में देर तक गहमा-गहमी बनी रही.
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक सीतारामडेरा के नेहरू कॉलोनी की रहने वाली मालती देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद शनिवार तक सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन रविवार की सुबह अचानक प्रसूता ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद अचानक महिला का शरीर ठंडा पड़ गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया.