जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनर ब्लॉक नंबर तीन की रहने वाली सविता देवी को 24 अक्टूबर को एक टेंपो ने धक्का मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद ईलाज के लिए सविता को रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसने ईलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इसके बाद सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
