जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनर ब्लॉक नंबर तीन की रहने वाली सविता देवी को 24 अक्टूबर को एक टेंपो ने धक्का मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद ईलाज के लिए सविता को रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसने ईलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इसके बाद सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बिष्टूपुर से लौट रही थी घर
घटना के दिन महिला का पति भृगु जायसवाल ने बताया था कि उनकी पत्नी सविता देवी बिष्टूपुर में बबलू जायसवाल के घर से अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही टेंपो ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था. घटना के समय चालक नशे में था. इस बीच दो बाइक और दो महिलाओं को भी धक्का मारकर घायल किया था. घटना के समय सविता सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई थी. इसक बाद उसे ईलाज के लिए कदमा ने वीणापानी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया था. टीएमएच में सुधार नहीं आने पर रांची रिम्स में सविता का ईलाज चल रहा था. अंततः सविता ने रविवार को दम तोड़ दिया.