Home » JAMSHEDPUR : उलीडीह में पलक झपकते महिला के घर चोरी
JAMSHEDPUR : उलीडीह में पलक झपकते महिला के घर चोरी
सचमानना देवी का कहना है कि उसके पति की मौत 12 सालों पूर्व ही हो चुकी है. वह सब्जी बेचकर किसी तरह से घर-परिवार चला रही है. चोरी की घटना के बाद से वह टूट गई है.
जमशेदपुर :उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक की रहने वाली सचमानना देवी के घर में शनिवार की सुबह 10 बजे पलक झपकते ही चोरी हो गई. हुआ यूं कि वह पूजा करने के लिए घर के बगल में ही मंदिर में गई हुई थी. थोड़ी देर में ही वह अपने घर को लौट गई थी. इस बीच देखा कि घर का दरवाजा खुला है और भीतर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं.
सचमानना देवी का कहना है कि उन्होंने बैग में रुपये और जेवर रखे थे. चोरों ने उसी बैग से सामान निकाला और फिर फरार हो गए. घटना के बाद उसने इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. इसके बाद विकास सिंह पहुंचे और इसकी जानकारी उलीडीह थाने को फोन करके दी.