जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ( ( Jamshedpur Women’s University) की बीएससी आईटी की छात्रा प्रियदर्शिनी पांडे को केपीएमजी, बेंगलुरु से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। उनका चयन बंगलौर की केपीएमजी कंपनी में कंसल्टेंट के पद हुआ है। प्रियदर्शिनी ने आज यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता जी से शिष्टाचार मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। कुलपति ने छात्रा को भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। यूनिवर्सिटी के बेहतर शैक्षणिक माहौल पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। प्रियदर्शिनी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि माननीय कुलपति महोदया की सक्रियता से बहुत सारी कंपनी यहां की छात्राओं की प्रतिभा को अब पहचान पा रही हैं। माननीय कुलपति ने छात्रा को कहा कि समय निकालकर यहां की छात्राओं को मोटिवेट करने के साथ-साथ अपने अनुभवों को साझा करें।