जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रोग्राम 2022 का भव्य समापन
समारोह कुड़ी महान्ती ऑडिटोरियम, जुस्को स्कूल, कदमा में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के नोडल केंद्र चुने जाने के
कारण गोवा के विद्यार्थियों की टीम को अपने नेतृत्व में झारखण्ड की संस्कृति से परिचित कराने का अवसर प्राप्त हुआ।
आज के समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता के द्वारा की गयी । मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील
कार्पोरेट सर्विसेज के प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ. सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम की सफलता में टाटा स्टील का अहम योगदान
इस कार्यक्रम की सफलता में टाटा स्टील कम्पनी का अहम योगदान रहा है। भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की
शुरुआत एक अच्छी पहल है।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को यह एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।
आने वाले समय में हमारे विश्वविद्यालय की छात्राओं को भी गोवा जाने का सुअवसर प्राप्त होगा।
भारत ऐसा देश है जहाँ विभिन्न जाति, धर्म, भाषा के लोग रहते हैं फिर भी अनेकता में एकता भारत की पहचान है।
गोवा की टीम अपने संग झारखण्ड की विभिन्न स्मृतियों को साथ ले कर जा रही है।
उम्मीद है कि जब झारखंड के युवा यहां से गोवा जायेंगे तो अपने हृदय में एक गोवा बसाकर लायेंगे।
एक भारत निश्चित रूप से श्रेष्ठ भारत होगा और अखण्डता की महत्वपूर्ण भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ भारत भी बनेगा।”— प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता, कुलपति
मौके पर कुलपति ने जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के विकास में टाटा स्टील कंपनी से विधिवत सहयोग की बात कही।
चाणक्य चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जो भी संभव सहयोग होगा, टाटा स्टील उसे जरूर वीमेंस यूनिवर्सिटी के लिए
करेगी।
टाटा स्टील का इतिहास दरअसल भारत के औद्योगिक विकास का इतिहास है
“स्टूडेन्ट एक्सचेन्ज प्रोग्राम के अर्न्तगत अलग अलग राज्य को समझने का सुन्दर अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने 34 वर्षो
तक टाटा स्टील में कार्य करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील न केवल भारत बल्कि एशिया का
पहला उद्योग है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश भविष्य की युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है और ऐसे कार्यक्रम से युवा
पीढ़ी के लिए सीखने के अवसर हैं। जमशेदपुर का इतिहास सिर्फ टाटा स्टील का इतिहास नहीं है बल्कि यह भारत के
औद्योगिक विकास का इतिहास है। यहां भ्रमण करने वाले यूथ ने इस इतिहास को महसूस किया है। चौबीस घंटे और
सीधे पीने योग्य पानी की उपलब्धता टाटा स्टील का बेंचमार्क है जो लिविंग स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करता है।”– चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विस, टाटा स्टील
इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. केया बैनर्जी के द्वारा किया गया । राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की डीएसडब्लयू डॉ. किश्वर आरा सहित सभी पदाधिकारीगण, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक , शिक्षकेत्तरकर्मी, विभिन्न काॅलेज के प्राचार्य एवं छात्राएँ, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल ऑफिसर डॉ. श्वेता प्रसाद सहित मैनेजमेंट विभाग की छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही