जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एमबीए के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कुलपति ने शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए विभाग की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को प्रबंधन क्षेत्र की उभरती चुनौतियों के लिए स्वयं को तैयार रहने को कहा। एमबीए के प्रथम बैच (2022-24) के इस इंडक्शन कार्यक्रम में कॉमर्स एंड बिज़नेस मैनेजमेंट की हेड और डीन डॉ. दीपा शरण, सीवीसी डॉ. अन्नपुर्णा झा, एमबीए की प्राध्यापिकाएं डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ. केया बनर्जी ने नई छात्राओं का विश्वविद्यालय परिवार में स्वागत किया। छात्राओं को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित दो वर्षीय पाठ्यक्रम के गाइडलाइन के साथ सिलेबस, एग्जाम रिफॉर्म, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप पॉलिसी आदि के सम्बंध में परिचित कराया गया। साथ ही उपस्थित प्राध्यापिकाओं ने उन्हें प्रबंधन के क्षेत्र में अर्थपूर्ण शोध के लिए भी प्रेरित किया जिसकी भविष्य में महती भूमिका है।