जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में “जॉय ऑफ गिविंग – डे ऑफ लव” कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इसके अंतर्गत कुलपति की सार्थक सोच के कारण यूनिवर्सिटी ने वेलेंटाइन डे को एक नए परिप्रेक्ष्य में मनाया। 13 फरवरी को पूरे दिन और 14 फरवरी को पूर्वाह्न तक यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा दिए गए दान से संग्रहित की गई आवश्यक सामग्रियों को आज अपराह्न में “आशीर्वाद भवन” (ओल्ड एज होम) बाराद्वारी, साकची जमशेदपुर के बुजुर्गों में वितरित की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद और सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा ने एमबीए विभाग के शिक्षकों और छात्राओं के साथ आशीर्वाद भवन का दौरा किया।वहां केक काटकर उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए खुशी और प्यार साझा किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ. केया बनर्जी द्वारा किया गया।