जमशेदपुर।
जमशेदपुर यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग ने पोस्ट बजट के छः दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत वाणिज्य क्लब के विचार पर आधारित कार्यक्रम ‘कॉमफेस्टा- 2023’ का आयोजन किया। इसमें बीकॉम और एमकॉम सेमेस्टर के सभी छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रमों की सूची में प्रश्नोत्तरी, एक्सटेंपोर, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर पेंटिंग और दम चराद प्रतियोगिता थी।
इस कार्यक्रम के जज डीन और विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण, प्राध्यापिका डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. ग्लोरिया पूर्ति और प्राध्यापक डॉ. छगन लाल अग्रवाल थे।
आयोजन के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
प्रश्नोत्तरी: अनुजा, बीकॉम सेमेस्टर 3 ने प्रथम पुरस्कार और उपविजेता गायत्री कुमारी बीकॉम सेमेस्टर 1, पोस्टर पेंटिंग प्रथम पुरस्कार निहारिका कुमारी एम कॉम सेमेस्टर 1 और विजेता धात्री पॉल बीकॉम सेमेस्टर 1, एक्सटेम्पोर प्रथम पुरस्कार मुस्कान द्वारा प्राप्त किया गया था बीकॉम 3 और उपविजेता अर्शिया ज़ेब बी.कॉम 1 रही।
वाद-विवाद – प्रथम पुरस्कार निशि बीकॉम सेमेस्टर 5 और उपविजेता शाही प्रिया बीकॉम 1 रहा।
बजट पर प्रतिदिन चलनेवाले चर्चाओं के बाद इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कॉमर्स के लगभग सभी छात्राओं ने इसमें भाग लिया।