जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी, रोटरी क्लब एवं जमशेदपुर ऑबशटिशियन एवं गायनेकोलॉजिस्ट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष में स्तनपान के महत्व एवं स्तन कैंसर विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने सर्वप्रथम जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम संभव हुआ। स्वागत संबोधन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष व परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यन ने किया। उन्होंने स्तनपान के महत्व और इसकी जागरूकता को छात्राओं द्वारा अधिक संख्या में समाज में फैलाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर उस सार्थक पहल का साथ देना चाहिए जो इस विषय में जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. वनिता सहाय, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने स्तनपान के महत्व एवं स्तन कैंसर के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां का दूध ईश्वर द्वारा प्रदत सुनहरा अमृत है। यह शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हुए भविष्य में भी मधुमेह, हृदय रोग एवं अन्य रोगों से रक्षा करता है। माताओं को गर्भावस्था के दौरान एवं मां बनने के पश्चात पौष्टिक आहार पर ध्यान देने की जरूरत है। स्तनपान कराने से माताएं स्तन कैंसर से भी बच सकती है। स्तनपान के अनेक फायदों को गिनाते हुए उन्होंने इसकी जागरूकता पर विशेष बल दिया। डॉ सुरभि समन्वयक, ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय ने स्तन कैंसर के परीक्षण की पद्धतियों पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल द्वारा चलाए जाने वाले निशुल्क जांच शिविरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी की डॉ. वंदना ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी प्रेसिडेंट, स्टील सिटी जमशेदपुर, निकीता मेहता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डाॅ. रमा सुब्रमण्यन, डॉ. अनीता शुक्ला, डॉ. डी. पुष्प लता, संचिता गुहा,रोटेरियन जयसी गोयल और किरण देबका का भी योगदान रहा।