जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। बिष्टुपुर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘स्वतंत्रता सेनानी’ एवं कोलाज प्रतियोगिता का विषय ‘महिला स्वतंत्रता सेनानी’ था। फ्लेमिंन आर्ट की संस्थापक सुमन प्रसाद के दोनों प्रतियोगिताओं की निर्णायक रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भारती कुमारी, द्वितीय पुरस्कार माम्पी गोप और तृतीय पुरस्कार अंजली सोरेन को दिया गया। कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार माम्पी गोप, द्वितीय पुरस्कार इरफत परवीन और तृतीय पुरस्कार आद्या झा को दिया गया। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने विजेता और अन्य प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा ने भी छात्राओं को संबोधित किया। प्रतियोगिता का संयोजन भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रीति ने किया।