जमशेदपुर।
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में शनिवार दिनांक 3 -9-2022 को शिक्षक दिवस बहुत ही जोर -शोर एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की CVC डॉक्टर अन्नपूर्णा झा मैम थी। मुख्य अतिथि ,शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपुरा झा एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरा झा के द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के जीवन का उल्लेख करते हुए शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने हमें संबोधित करते हुए बहुत ही सरल शब्दों में कहा कि एक अच्छे शिक्षक बनने के लिए पहले एक अच्छा विद्यार्थी बनना जरूरी होता है। मंच संचालन आकांक्षा महतो द्वारा किया गया एवं फोर्थ सेम की छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें संथाली नृत्य, नागपुरी नृत्य एवं इप्सिता कवि द्वारा गुरु देवो भव:पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई ,रूबी दास एवं निशा टोपनो द्वारा अंग्रेजी एवं हिंदी में भाषण दिया गया। निशी चंद्रा के द्वारा कविता एवं शिवानी हरिजन के द्वारा सामूहिक गीत की प्रस्तुति की गई। अंत में राष्ट्रीय गान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। समारोह में शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थी।