Jamshedpur : ढलाई कार्य से जुड़े मजदूरों से मानगो बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इससे परेशान मजदूरों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी ली। मानगों के मजदूरों ने बताया कि वे लोग ढलाई का काम करते हैं। प्रत्येक दिन सुबह ऑटो में सवार होकर मिक्चर मशीन के साथ अपने काम पर जाते हैं। ऑटो मिक्चर मशीन को टोचन कर ले जाता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन्हें इस बात का हवाला देकर रोका जाता है कि आपकी गाड़ी 8 चक्का की है। एक घंटे रुकने के बाद जब मजदूर को मजदूरी का नुकसान होने लगता है तो वहां मौजूद कुछ बिचौलिए किस्म के लोग आते हैं और बारगेनिंग करते हैं। उनसे वाहन छोड़ने के बदले 200 से 500 रुपये की मांग की जाती है। पैसे पास ही रखे एक खाली बैग में डालने को कहा जाता है। इसकी जानकारी मिलने पर विकास सिंह ने मौके पर ही यातायात उपाधीक्षक को फोन कर सारे मामले से अवगत कराया। उपाधीक्षक ने आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य में किसी भी संलिप्ता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर परेशानी कम नहीं होगी तो एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही पूरे मजदूरों के साथ एक दिन सामूहिक काम को बंद रखकर अपना विरोध प्रकट किया जाएगा।