जमशेदपुऱ।
जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में महाविद्यालय के खेल महोत्सव की शुरुआत बैडमिंटन के खेल के हुई |
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. पी. महालिक द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित कर हुआ |
प्राचार्य ने बताया की किताबी शिक्षा के साथ साथ खेल शिक्षा भी आज के परिवेश में आवश्यक है |
जिसके तहत ये खेल समारोह की शुरुआत की जा रही है, जिसमे आने वाले दिनों में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज टूर्नामेंट को ध्यान
में रखते हुए बैडमिंटन, क्रिकेट , हैंड बॉल , कबड्डी इत्यादि खेलों को शामिल किया जाएगा ।
महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसमे छात्रों की भी भूमिका अहम् है | खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है |
आज के बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राएं मिलाकर लगभग 13 टीमों ने हिस्सा लिया | जिसमे पुरुष वर्ग के विजेता सन्नी कुमार एवं करन कुमार और महिला वर्ग की विजेता पायल कुमारी एवं सुधा टुडू थी |
खेल के सफल संचालन मे महाविद्यालय की खेल अधिकारी डॉ. सुमन कुमारी, प्रोफेसर शोभा प्रोफेसर कशिश के अलावा अन्य शिक्षक एवं छात्र प्रतिनिधियों का योगदान रहा |